कोरबा सांसद महंत ने किया जनसंपर्क, कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने का किया अनुरोध

भाटापारा । मरवाही विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव में अब सरगर्मी काफी बढ़ चुकी है। कांग्रेस प्रत्याशी के के घरों के पक्ष में कांग्रेस के नेतागण लगातार जनसंपर्क करने में लगे हुए हैं। कोरबा के सांसद ज्योत्सना महंत ने पंडरी सेक्टर के क्षेत्र में जन संपर्क करके लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर के के गुरु को वोट देने की अपील की।

मरवाही विधानसभा क्षेत्र के पथर्रा पंचायत में ग्रामीणजनों द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में पहुँच खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों व क्षेत्रीय लोगो सहित कांग्रेसजनों को सम्बोधित करने के साथ ही लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने का अनुरोध किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास में लोगो की मांगों को पूरा करने मे वह हमेशा तैयार रहेंगे ।

सेक्टर प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव गणेश सिंह ध्रुव ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते क्षेत्रीय लोगो की मांगों खेल स्टेडियम निर्माण,

नया ट्रांसफार्मर लगवाने सहित अन्य कई मांगों को सांसद के समक्ष रखा। सभी मांगो को पूर्ण करने सांसद ने भरोसा देते हुये उप चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। कार्यक्रम में बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी रहे जनक राम ध्रुव ने भी उपस्थित लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देने की अपील की। इस दौरान जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष अजीत वाजपेयी,कांग्रेस नेता चंदू साहू के अतिरिक्त अरविंद केसरवानी, राधेश्याम विश्वकर्मा, गणेश प्रसाद, सोनू पूरी, बबलू केवट, दामोदर निषाद, जवाहर लाल पुरी, उग्रसेन, कुशल सिंह, गोविंद पनका आदि लोग उपस्थित थे। गणेश ध्रुव एवं जनक राम ध्रुव के नेतृत्व में पंडरी सेक्टर के विभिन्न ग्रामों में लगातार चुनाव प्रचार चल रहा है और घर घर जाकर लोगों से संपर्क करके कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील कांग्रेसी नेताओं के द्वारा की जा रही है।

Leave a Reply