दुर्ग/ भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत ठेका श्रमिकों के लिए प्रबंधन के द्वारा नया वेतनमान का परिपत्र जारी कर दिया गया है नए वेतनमान के अनुसार अकुशल श्रमिकों को प्रतिमाह ₹11778 अर्ध कुशल को 12428 रुपए कुशल को 13028 रुपए एवं अति कुशल को 13988 26 हाजिरी पर मिलेगा।
हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन-सीटू के महासचिव योगेश सोनी ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत श्रमिको का नया वेतनमान का परिपत्र बी एस पी प्रबंधन द्वारा जारी किया है जिसमे भिलाई इस्पात संयंत्र के श्रमिकों के प्रतिदिन नया वेतनमान की दर के हिसाब से अक्टूबर माह से वेतन भुगतान किया जाना है। अतः नवंबर माह से ठेका श्रमिको को बढ़ी हुई दर से वेतन भुगतान होगा। श्रमायुक्त कार्यालय छ गढ़ शासन के दिशा निर्देश पर बी एस पी प्रबंधन द्वारा परिपत्र लागू किया गया है।
नई दरें 01-10-2020 से 31-03-21 तक लागू रहेगी।अ कुशल मजदूर-365 रुपये ,अर्ध कुशल मज़दूर-390 रुपये
कुशल मजदूर-420 रुपये, अतिकुशल मजदूर-450 रुपये ए डब्ल्यू ए की राशि जोड़ने पर प्रतिदिन मिलने वाला मजदूरी अकुशल मजदूर 365+88.44 = 453 रुपये
प्रतिमाह 26 हांजरी पर 11,778 अर्धकुशलमजदूर-390+88.44=478
प्रतिमाह 26 हांजरी पर12,428 रुपये
कुशल मजदूर-420+88.44=508 रुपये प्रति माह में 26 हांजरी पर मिलने वाला वेतन 13,208
अतिकुशल मजदूर -450+88.44 रुपये=538 26हांजरी पर13,988
रुपये प्रतिमाह यह वेतन संयत्र के प्रचालन, भंडारण, निर्माण ,गैर संकार्य विभागों के अंतर्गत कार्यरत तमाम श्रमिकों पर लागू होता है जो 1 अक्टूबर से प्रभवित होगा। एवम नवम्बर माह के वेतन में मजदूरो को बढ़ा हुआ वेतन भुगतान किया जाएगा
नए वेतन दरों से ही भविष्य निधि ईएसआई कि कटौती भी की जाएगी। नई लागू दर 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक लागू रहेगी। जिसकी प्रतिलिपी तमाम ठेकेदारों व समस्त प्रमुख नियोक्ता, व संविदा प्रचालन अधिकारी को भेजी जा चुकी है।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबन्धन ने ठेका मजदूरो के दीपावली के पूर्व मजदूरो को बोनस भुगतान पर अनुरोध पत्र जारी किया है व तमाम ठेके दार, प्रमुख नियोक्ता, व तमाम जिम्मेदारों को वर्ष 2019 -2020 के बोनस भुगतान धारा 32 के तहद व बोनस भुगतान अधिनियम 1965 जो कि बोनस भुगतान वैधानिक दायित्वों का अनुपालन करते हुए व नियमानुसार जो श्रमिक 30 दिनों तक कार्यरत थे उन्हें वर्ष 2019-20 का बोनस भुगतान नियमतः 30 नवम्बर तक किया जाना तय है। किंतु त्योहार को ध्यान रखते हुए तमाम श्रमिको को 10 नवम्बर तक बोनस भुगतान हेतु तमाम ठेकेदारो को प्रबंधन द्वारा आग्रह किया गया है। बोनस भुगतान की अंतिम तय समयसीमा जो कि 30 नवम्बर तक है उस तय समय सीमा के अंतर्गत भुगतान न होने पर जिम्मेदार पर वैधानिक प्रावधानों के उल्लंघन मानते हुए प्रतिकूल कार्यवाही की दायरे में आने की जानकारी दी गयी ।