सड़क निर्माण के लिए विधायक शिवरतन शर्मा ने किया भूमिपूजन
भाटापारा। गुरुनानक वार्ड के पंचशील नगर में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक शिवरतन शर्मा के करकमलों से संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि एक समय था जब कीचड़ से लथपथ इस मोहल्ले में पैदल चलना भी दुष्कर कार्य था, परंतु लोग इस निर्जन भूमि में बसते गए। बिजली के अभाव में पूरी बस्ती अंधेरे में डूबी रहती थी और जिन्होंने हमें इनकी सेवा करने का अवसर दिया हमने पूरा प्रयास किया कि इस मोहल्ले में सड़के बने, पेयजल की व्यवस्था हो, पहले तो यहां बिजली के खंभे भी नहीं थे हमने प्रदेश की तत्कालीन डॉक्टर रमन सिंह सरकार से बिजली खंभों के लिए 20 लाख रुपए तथा सड़कों एवं पेयजल तथा यहां के बच्चों के पढ़ने के लिए स्कूल के लिए राशि मंजूर करवाई और उसी का परिणाम है कि यह बस्ती एक छोटे कस्बे के रूप में नजर आ रही है। यहां बीड़ी मजदूर भी काफी तादाद में रहते हैं। उनके लिए भी तत्कालीन डॉक्टर रमन सिंह की सरकार के मंत्री भैयालाल रजवाड़े ने भी आवास निर्माण की घोषणा की थी, परंतु सरकार बदलने से आवास निर्माण में देरी हो रही है। इस अवसर पर विधायक शर्मा ने वार्ड के पार्षद सुमन मिश्रा की भी खूब तारीफ की कि वह हर समय इस वार्ड के निवासियों की सुविधा के लिए हमेशा अपनी आवाज उठाते रहते हैं और उनकी सक्रियता का भी परिणाम है कि हम इस वार्ड के विकास के लिए शासन से राशि दिलवाने का प्रयास करते रहते हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनेद्र सिंह सोनी , जिला मंत्री महाबल बघेल, पूर्व पालिका अध्यक्ष डॉ मोहन बांधे, उपाध्यक्ष सुनील यदु,पार्षद व्यास यदु,,सुनन्द मिश्रा, महामंत्री योगेश अनंत, उपाध्यक्ष कुंज राम कोसले,पार्षद आशीष पुरोहित,गोपाल देवांगन,खगेंद्र यादव,उपाध्यक्ष सुखदेव यदु, शिव साहू, राजा शर्मा, नंद लाल गिदवानी, पार्षद गोवर्धन डहरिया ,बंटी टंडन, राजीव शर्मा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा उपस्थित थे।