भाटापारा । शनिवार को पूरे क्षेत्र में विशेषकर मां मावली सिंगारपुर महामाया मंदिर तरेंगा सहित नगर के सभी देवी मंदिरों, छोटे माता दिवाला, बड़े माता देवाला आदि स्थानों पर महा अष्टमी का पर्व पूरे धूमधाम के साथ शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया। सुबह शुभ मुहूर्त में मंदिरों में हवन पूजन का कार्यक्रम बेहद सीमित संख्या में उपस्थित लोगों के बीच संपन्न हुआ। शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग मंदिर की ओर दर्शन करने के लिए पहुंचे। मां मावली माता सिंगारपुर में विसर्जन का कार्यक्रम हवन पूजन के तुरंत बाद संपन्न हो गया। जबकि तरेंगा महामाया मंदिर में विसर्जन का कार्यक्रम रविवार को सुबह संपन्न होगा। इस 9 दिन की नवरात्रि के पावन पर्व पर सभी भक्तों ने मां से एक ही प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से पूरे विश्व को मुक्त करें। इस दौरान बहुत से लोगों ने इस महामारी से मुक्ति के लिए भी मंदिरों में ज्योत प्रज्ज्वलित करवाई है। अष्टमी के हवन पूजन के पश्चात शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए भक्तों को माता के दर्शन के लिए एक-एक करके अनुमति प्रदान की गई और भक्तों ने माता के दर्शन लाभ लिए है।