भाटापारा में दशहरा सोमवार को मनाया जाएगा

 

भाटापारा । भाटापारा नगर में दशहरा उत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। इसकी संक्षिप्त तैयारी नगर पालिका परिषद के द्वारा की जा रही है। शासन की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करते हुए मात्र 10 फीट के रावण का दहन सोमवार को रावण भाटा मैदान में किया जाएगा। इस दौरान रावण भाटा मैदान के अंदर कुल 50 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी, जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कुछ स्थानों पर रविवार को भी दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। किंतु भाटापारा में दशहरा उत्सव सोमवार को मनेगा। रावण भाटा मैदान में इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम बेहद अल्प समय में संपन्न कर लिया जाएगा। रावण भाटा मैदान में इस बार ना माइक लगेगा ना टेंट। ना कुर्सी लगेगी और ना ही किसी प्रकार की आतिशबाजी की जाएगी। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के जनप्रतिनिधि, कर्मचारी गण, अधिकारीगण के अलावा क्षेत्र के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा मीडिया के लोग मौजूद रहेंगे। इसके अलावा रामलीला मंच के सीमित संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।इधर नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह सलूजा ने बताया कि दशहरा उत्सव सोमवार को मनाया जाएगा। इस दौरान शासन की संपूर्ण गार्डलाइन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। उन्होंने नगर के समस्त जनता से अनुरोध किया है कि वे लोग अनावश्यक रूप से रावण भाटा मैदान की ओर ना आएं, क्योंकि इस बार दशहरा उत्सव बेहद सादगी पूर्ण तरीके से सीमित संख्या में उपस्थित लोगों के बीच संपन्न कर दिया जाएगा।उपाध्यक्ष सलूजा ने बताया कि इस दौरान रावण भाटा मैदान के चारों ओर पर्याप्त पुलिस बल भी मौजूद रहेगा। रावण भाटा मैदान के अंदर किसी प्रकार की कोई दुकानें भी नहीं लगेगी। उन्होंने आम जनता से इस मामले में पूर्ण सहयोग करने का अनुरोध किया है।

Leave a Reply