भाटापारा । शक्ति की उपासना का पर्व पूरे क्षेत्र में शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस बार सभी देवी मंदिरों में आस्था की ज्योत से देवी मंदिर जगमगा उठी है । क्षेत्र की सभी देवी मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग ऑफ मास्क के साथ नियमित रूप से पूजा-पाठ आरती की जा रही है, किंतु दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद है। बाहर से ही दर्शन- आरती कर पा रहे हैं। कई स्थानों पर सीसी टीवी के माध्यम से दर्शनार्थियों को दर्शन लाभ हो रहा है। शनिवार को महा अष्टमी का पर्व है। इसके लिए सभी जगह जोर शोर से तैयारियां की जा रही है। हवन पूजन में भी बहुत सीमित संख्या में ही लोग उपस्थित रहेंगे। मंदिरों में विशेष सजावट का कार्य भी चल रहा है। लगभग सभी देवी मंदिरों में इस बार ज्योत से देवी मंदिरे जगमगा उठी है । नगर के छोटा माता, दिवाला वाला मंदिर, बड़े माता देवालय मंदिर, धौराभाठा स्थित काली मंदिर के अतिरिक्त अन्य छोटी-बड़ी सभी मंदिरों में ज्योत प्रज्वलित होने से भक्तों में काफी खुशी देखी गई है।
मावली मंदिर में इतनी ज्योत
मावली माता मंदिर सिंगारपुर में कुल 6792 ज्योत भक्तों ने प्रज्वलित करवाई गई है इसमें से 161 ज्योत भक्तों द्वारा आजीवन जलवाई जाती है।
*महामाया मंदिर तरेंगा में इतनी ज्योति*
महामाया देवी मंदिर तरेंगा मे प्रज्ज्वलित कराई है यहां पर भी प्रतिवर्ष भक्त ज्योत प्रज्वलित करवाते हैं इस बार यहां पर भी 1357 ज्योत भक्तों ने प्रज्वलित करवाई है।
नवरात्र की धूम, ज्योत प्रज्ज्वलित होने से भक्तों में खुशी की लहर
