भाटापारा/ जिले में कोरोना के 63 नए मरीज़ों की पहचान की गई है। इनमें सबसे ज्यादा 21 मामले बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं। इसके बाद भाटापारा से 16, बिलाईगढ़ से 14, कसडोल से 5, पलारी से 3 और सिमगा से 4 मरीज़ों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस प्रकार अब तक जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 5110 तक पहुंच गई है। वहीं आज 42 मरीज़ को इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। अब तक 4138 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। सक्रिय मरीज़ों की संख्या केवल 898 रह गई है, जिनका इलाज़ जारी है। बिलाईगढ़ विकासखण्ड के एक मरीज़ की अस्पताल लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मरीज़ की उम्र 55 साल के पुरुष थे। कोरोना के साथ अन्य जटिल बीमारियों से वे पीड़ित थे। कोरोना से मरने वालों की संख्या 74 हो गई है। जिले में कोरोना की जांच के लिए 737 नमूना लिए गए।
कोरोना के 63 नये मामले, 42 को मिली छुट्टी
