भाटापारा । शुक्रवार को रेलवे स्टेशन भाटापारा में Covid 19 वायरस संक्रमण से बचाव हेतु निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान में रेसुब पोस्ट भाटापारा प्रभारी निरीक्षक कर्मपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में उप निरीक्षक ए जेड चौधरी,एके बिंद ,सउनि महेंद्र एवम् बल सदस्यो के साथ भाटापारा रेलवे स्टेशन में यात्रियों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव सम्बन्धी जानकारी लाऊड हेलर व पी ए सिस्टम की उदघोषणा के साथ बैनर एवं पोस्टर के माध्यम से दी गई ! जिसमें यात्रियों से अनुरोध किया गया कि यात्रा के दौरान चेहरे पर मास्क लगाये सामाजिक दूरी का पालन करें, साबुन से हाँथ धोये एवं हैंड सैनिटाइजर का नियमित रूप से प्रयोग से करे ! covid 19 वायरस संक्रमण से बचाओ के लिए जारी स्लोगन “दो गज की दूरी एवं मास्क पहनना है जरूरी” संबंधित जानकारियों से यात्रियों को अवगत कराया गया। इस दौरान आने जाने वाले सभी यात्रियों से सीधे संपर्क करके उन्हें कोविड-19 संबंधी जानकारी देते हुए सतर्कता ही बचाओ है के बारे में बताया गया और सभी यात्रियों से यह अनुरोध किया गया कि वे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का यात्रा के दौरान अनिवार्य रूप से पालन करें इसके अतिरिक्त अनिवार्य रूप से मास्क पहने स्वयं रहे सुरक्षित और लोगों को भी रखे सुरक्षित । इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी कर्मपाल सिंह गुर्जर स्वयं यात्रियों के पास जाकर उन्हें सभी प्रकार के उपायों को उपयोग में लाने का सुझाव दिया गया इसके साथ ही ट्रेनों के आने-जाने के समय में विशेष रुप से जागरूकता अभियान चलाया गया।
कोरोना से बचाव के लिए आरपीएफ ने जागरूकता अभियान चलाया
