नयापारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेन्द्र वर्मा ने 1200 मास्क का किया वितरण

भाटापारा। नयापारा वार्ड मे आज पार्षद प्रतिनिधि रानी राजेन्द्र वर्मा के द्वारा नयापारा वार्ड के घरों में जाकर मास्क बांटा गया साथ ही वार्ड के सभी माताओं और बहनों से कोरोना कि नियमों का पालन करने का आग्रह किया और घर से जब भी बाहर निकले तो मास्क लगाकर निकलने की निवेदन किया और सर्दी खांसी या कोरोना कि जो भी लक्षण अगर होता है तो तुरंत कोरोना चेकअप कराने का भी निवेदन किया वही माक्स वितरण में राहुल वर्मा सरून लक्की भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply