प्रदेश के स्कूल फिलहाल बंद रहेंगे…राज्योत्सव का नहीं होगा वृहद आयोजन

रायपुर। राज्य मंत्रिमंडल ने कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए प्रदेश के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद रखने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास कार्यालय में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर होने वाले वृहद कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान केवल राज्य अलंकरण समारोह मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित किया जाएगा।
बैठक में प्रदेश में यात्री वाहनों के सितंबर और अक्टूबर महीने के देय मासिक करों में शर्तों के अधीन छूट देने का निर्णय भी लिया गया है। इसके अलावा सामाजिक संस्थाओं को अब रियायती दर पर साढ़े सात हजार वर्गफीट तक जमीन देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। पहले यह सीमा पांच हजार वर्गफीट थी।
मंत्रिमंडल की बैठक में औद्योगिक नीति दो हजार उन्नीस-चैबीस में संशोधन करने की अनुमति भी दी गई है। इसके तहत सूक्ष्म उद्योगों के साथ लघु और मध्यम उद्योगों को भी स्थायी पूंजी निवेश अनुदान की सुविधा मिलेगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि और प्रबंधन नियम दो हजार पन्द्रह में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके तहत पट्टे पर आवंटित की गई औद्योगिक भूमि का उपयोग न हो पाने की स्थिति में भूमि के हस्तांतरण को आसान किया जाएगा।
बैठक में राज्य खाद्य प्रसंस्करण मिशन योजना की सभी चार योजनाएं इकतीस अक्टूबर दो हजार चैबीस तक लागू करने और राज्य स्तरीय अपीलीय फोरम के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण निधि नियम दो हजार बीस के प्रारूप का भी अनुमोदन किया गया है। इसके अलावा, राज्य के निर्माण कार्यों के ठेकों में एकीकृत पंजीयन व्यवस्था के तहत नवीन ई-श्रेणी का समावेश किए जाने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply