शिक्षा सारथी सम्मान समारोह आयोजित

पाटन। पाटन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नवागांव (ब) में शिक्षा विभाग और ग्राम पंचायत नवागांव (ब) के संयोजन एवं संकुल समन्वयक एम एस नवेंद्र के निर्देशन में आज ग्राम पंचायत नवगांव (ब) में- शिक्षा सारथी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अशोक साहू दक्षिण जिला पंचायत सदस्य व उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, रुपेंद्र शुक्ला जोन प्रभारी कांग्रेस एवं अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर, जनपद सदस्य श्रीमती बिमला बालाराम कोसरे एवं ग्राम पंचायत नवागांव के युवा सरपंच चंद्रभान साहू के माध्यम से- कु.योगेश्वरी साहू, कु.सरीला साहू,कु. कालिंदी साहू, कु.योगेश्वरी साहू, नूतन चापले, गामिनी जांगड़े, तारेंद्र टंडन, परमानंद टंडन का उत्कृष्ट कार्य व वर्तमान समय में covid-19 के दौर में उत्कृष्टता और समर्पण भावना से कार्य करने के लिए शिक्षा सारथी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन बुधारु राम निषाद प्रधान पाठक प्राथमिक शाला नवागांव के द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों में मनोज कुमार साहू , रवि नारंग , ग्राम पंचायत के सचिव श्रीमती मंजू साहू ग्राम पंचायत रोजगार सहायक भूषण साहू प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद थे।

Leave a Reply