पारुल को कांग्रेस में शामिल करा कमलनाथ ने भाजपा को दिया झटका

भोपाल ( अरुण पटेल)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा की पूर्व विधायक पारुल साहू को कांग्रेस में शामिल करा कर भाजपा को झटका दे दिया है। ऐसा समझा जाता है कि पारुल साहू सुरखी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को चुनौती देंगी। उल्लेखनीय है कि राजपूत को साहू 2013 के 141 मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव में पराजित कर चुकी हैं। राजपूत ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफी करीबी हैं और कमलनाथ सरकार में भी इन्हीं विभागों के मंत्री थे। अभी तक यह माना जा रहा था कि बसराजपूत की जीत आसान होगी लेकिन जैसे ही पारुल साहू का कांग्रेस में प्रवेश हुआ वैसे ही चुनावी मुकाबला काफी कड़ा और चुनौतीपूर्ण हो गया है। कांग्रेस की सदस्यता लेते ही पारुल साहू ने कहा है कि सुरखी क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर और अहंकार एवं डर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही हूं। यह पूछे जाने पर क्या आप चुनाव लड़ेगी उन्होंने कहा कि इसका फैसला कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करेगा। कमलनाथ ने इस अवसर पर कहा कि मुझे आज बहुत खुशी है कि पारुल साहू ने प्रदेश की वर्तमान तस्वीर देखते और सच्चाई को पहचानते हुए आज कांग्रेस में प्रवेश लिया है। इनका परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है और आज इनकी घर वापसी हुई है। साहू के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस प्रवेश किया।
इस अवसर पर कमलनाथ ने कहा कि आज जो प्रदेश की तस्वीर है सब जानते है कि किस प्रकार कलाकारी से, झूठी घोषणाएं कर प्रदेश की जनता को भाजपा द्वारा गुमराह करने का काम जारी है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव उपचुनाव नहीं है अपितु प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। इसका परिणाम प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगा। भाजपा ने कितना कलंकित प्रदेश को किया, कि बाबा साहेब आंबेडकर ने भी सोचा नहीं होगा कि हमारे देश के राजनीतिक क्षेत्र में इस प्रकार की अनैतिक घटना भी घटेगी। आज देश में प्रदेश का नाम बिकाऊ राजनीति के लिये जाना जाने लगा है। मुझे शर्म आती है जब देश में प्रदेश का नाम बिकाऊ राजनीति के साथ लिया जाता है, लेकिन भाजपा यह समझ ले कि कुछ नेता बिक ज़रूर सकते हैं, पर प्रदेश के ईमानदार मतदाताओं के ईमान को भाजपा कभी ख़रीद नहीं सकती।
कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों के बारे में भाजपा नहीं सोच रही है, आज नौजवान रोजगार को लेकर भटक रहा है, आज पीड़ित किसान गुहार लगा रहा है लेकिन सिर्फ गुमराह करने का काम जारी है। शिवराज आज किसानों को फसल बीमा का पैसा बांटेंगे, सच्चाई यह है कि इसका प्रीमियम भी कांग्रेस सरकार ने ही जमा किया था और यह सिर्फ़ झूठी वाहवाही करेंगे क्योंकि आगे उपचुनाव है, लेकिन आज का मतदाता बहुत समझदार है। पारुल साहू ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज मेरी घर वापसी हुई है और मैं अपने परिवार में वापस आयी हूँ, इसकी मुझे बेहद ख़ुशी है। पारुल साहू के पिताजी संतोष साहू बंडा क्षेत्र से 1993 में कांग्रेसी विधायक चुने गए थे।
———-

Leave a Reply