बेमेतरा। कृषक नेता योगेश तिवारी एवं सर्व ट्रामा हास्पिटल रायपुर के प्रमुख डॉ सुरेंद्र शुक्ल द्वारा के नेतृत्व में चलाये जा रहे मोबाइल चलित स्वास्थ्य जांच अभियान के तहत कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचाव के लिए मोंबाईल वेन के माध्यम से कल से अनुभवी डॉक्टरों एवं लेब टैकनिशियनों ,डां संदीप जासवाल ,डां सीताराम सोनकर .डां कतामेश साहु ,डां कुशम लता साहु,के टीम ग्राम- बारगांव मटियां,हसदा नेवनारा,खुडमुडां ,मुडपार पहुंच कर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच एवं उचित इलाज तथा कोरोना वायरस से बचने के लिए सैनिटाइजर ,मास्क एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण इन बाजारों में किया गया ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें उचित परामर्श भी दिया जा रहा है ।गाँव के लोग आकर अपनी स्वास्थ्य की जाँच करवा रहे है ।और दवाई ले रहे है ।और गावं के लोगों को करोना वायरस से बचने का उपाय भी लोगों को बताया जा रहां है ।इस मोबाइल वैन के साथ में कृषक नेता योगेश तिवारी अपनें समर्थकों के साथ सोश्यलडिसटेंश बनाकर रहेंगें ।कृषक नेता योगेश तिवारी ने कहां है की विपरीत परिस्थिति में भी धैर्य एवं संयम से काम लेना है ।तथा हम सबको अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी वर्तमान समय में सरकारी प्रयास किए जा रहे हैं ।किंतु कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है ।लोगों में करोना वायरस के लेकर जो डर और भय का माहौल है ।गाँव और शहर के अभी साधारण बुख़ार खाँसी ,सर्दी,जैसे छोटी समस्याओं का भी जाँच कराने हास्पिटल जाने से डर रहा है । ऐसे लोगों का जाँच किया जा रहां है ।और डांक्टरो के द्वारा जरुरी परामर्श भी दिया जा रहां है ।और योगेश तिवारी ने कहां कि ऐसे में सभी नागरिकों को भी सरकार के कार्यों में मदद करनी चाहिए ।उन्होंने कहा है यह मोबाइल वैन लगातार स्वास्थ्य केम्प बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के गांव में होने वाले बाजार के दिन वहां पहुंचकर लोगों की फ्रिस्वास्थ्य चेकअप एवं सैनिटाइजर ,मास्क, आवश्यक दवाई का वितरण हम लोग कर रहें है ।ज्यादा गंभीर मामलों में करोना टेस्ट कराने कोविड़ सेंटर से संपर्क कर ।ऐसे मरिजों को भर्ती करानें कि दिशा में हम प्रयास कर रहे है।
कृषक नेता योगेश तिवारी के द्वारा बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र एवं दवाइयों का वितरण भी गांव किया जा रहां है ।आज के ईस शिविर में प्रमुख लोगों में। सचिदानंद मिश्रा कोम। साहु, संरपच नेवनारा प्रमिला साहु संरपंच खुडमुडा संतोष निषाद ,भरत साहु ,कमलेश वर्मा,किशन साहु ,अशोक यादव,कमल साहु पुनाराम साहु,अशोक साहु ,सतीश यादव लखन चक्रधारी,तेजेंद्र साहु,सतीश यादव ,साधेलाल निषाद ‘भगवती पांल ,बाबुराम साहु ,साधु राम यादव,जगमोहन,यह जानकारी कृषक संघ के कार्यालय प्रभारी लेखमणी पाण्डेय ने दी ।