बेमेतरा जिले में 57 पॉजिटिव

बेमेतरा। लॉकडाउन के ठीक पहले दिन कोरोना का तांडव जिले में अब तक के रिकॉर्ड मरीज पाए गए संक्रमित… एक ओर. जहां जिला प्रशासन के द्वारा जिले में बढ़ती हुई संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिले के शहरी क्षेत्रों को लॉकडाउन घोषित किया गया है तथा 13 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक 8 दिनों का पूर्ण रुप . से lock डाउन की घोषणा की गई है किंतु उसके ठीक 1 दिन पहले आज कोरोना का तांडव बेमेतरा में देखने को मिला जिसके चलते जिले में सर्वाधिक .57 संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए जिले में बढ़ रही लगातार संक्रमित मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है इसमें स्वास्थ्य कर्मी से लेकर मीडिया कर्मी भी अब शामिल हो चुके हैं आज प्राप्त आंकड़ों में लगभग 10 स्वास्थ्य कर्मी जिसमें चिकित्सक भी शामिल है संक्रमित पाए गए जिसके चलते अब लोगों में कोरोना को लेकर एक तरह से दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है तथा सोशल कम्युनिटी के हालात से जिला चपेट में आ गया है कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी…

यह कैसा. Lock डाउन
न तो शराब की दुकानें बंद है और… ना ही ग्रामीण अंचलों में किसी तरह की बंदिश…. एक और जहां लगातार जिले में कोरोना संक्रमण का तांडव शुरू हो चुका है वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन शासन के दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत जिले के नगरी निकायों में लॉक डाउन की घोषणा पूरे 8 दिनों के लिए कर तो दी है किंतु इसे विडंबना कही जा सकती है कि इस दरमियान जिले में शराब की दुकानें बंद नहीं होंगी साथ ही साथ ग्रामीण अंचलों में भी इस बंदिश का कोई असर नहीं होगा जिसके चलते जिला प्रशासन के लिए गए निर्णय को लेकर कई तरह के सवाल भी उठने लगे हैं कि आखिर क्या सिर्फ शहरी क्षेत्रों को 8 दिन बंद करके जिले में संक्रमण को रोका जा सकता है ।
बेमेतरा जिला मे कोरोना ब्लास्ट
आज दिनांक 12 सितम्बर शाम 6 बजे तक कुल 57 कोरोना मरीजों की पुष्टी हुई है।
जिसमे 32 पुरूष और 25 महिला है।

देखें चारों ब्लाकों
का विस्तृत जानकारियां निम्न हैः-

बेमेतरा ब्लाक के नगर पालिका क्षेत्र से ः-

बेमेतरा शहर से 10 मरीज,
वार्ड क्र.( 4 ) से 04 मरीज,
वार्ड क्र.( 7 ) से 08 मरीज,
वार्ड क्र. ( 3 ) से 02 मरीज,
वार्ड क्र. ( 19 ) से 01 मरीज,
वार्ड क्र. ( 5 ) से 02 मरीज,
गुरूनानक हाल से 02 मरीज,
CMHO आफिस से 02 मरीज,
जिला अस्पताल से 04 मरीज,

बेमेतरा ग्रामीण क्षेत्र से ः-

ग्राम – खंण्डसरा से 01 मरीज,

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

बेरला विकास खण्ड के शहरी
क्षेत्र सेः–

शहरी :- से 03 मरीज,

बेरला ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से ः–
ग्राम – हरदी से 01 मरीज,
ग्राम – बंसा से 01 मरीज,
ग्राम – हतपान से 01 मरीज,
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

साजा ब्लाक के शहरी क्षेत्र से :-

शहरी क्षेत्र से :– 01 मरीज,
थानखम्हरिया से – 01 मरीज,
देवकर से – 05 मरीज,

साजा ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र से :-
ग्राम – भटगांव से 01 मरीज,
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

नवागढ़ विकास खण्ड के शहरी
क्षेत्र से ः–

शहरी क्षेत्र सुकुल पारा से :–01 मरीज,
शंकर नगर से:- 01 मरीज,

नवागढ़ ब्लाक ग्रामीण क्षेत्र से ः-

ग्राम – गुरसेना से 01 मरीज,
ग्राम – अमलीडिहा से 01 मरीज,
ग्राम – नवागांव से 01 मरीज,

“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
कुल मरीजों की संख्या– 57 मरीज,

Leave a Reply