भाटापारा में कोरोना जांच शिविर, 607 लोगों की हुई जांच, 11 लोग पॉजिटिव निकले

भाटापारा । पूरे जिले में कोरोना जांच शिविर का आयोजन जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर किया जा रहा है इसी कड़ी में शनिवार को भाटापारा शहर में 3 स्थानों पर जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में एक स्थान पर कोविड-19 टेस्ट शिविर का आयोजन किया गया इन शिविरों में कुल 607 लोगों की जांच की गई जिसमें से 11 लोग ही पॉजिटिव निकले हैं जो भाटापारा शहर के लिए बहुत राहत भरी बात है शिविर का आयोजन भाटापारा नगर में तीन स्थानों पर जिसमें क्रमशः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में 162 लोगों की जांच की गई निपनिया स्वास्थ्य केंद्र में 168 लोगों की जांच की गई जनपद पंचायत कार्यालय भाटापारा में 140 लोगों की जांच की गई पंचम दीवान स्कूल में 137 लोगों की जांच की गई इसमें कुल मात्र 11 लोग ही पॉजिटिव निकले हैं सुबह से शिविर का आयोजन इन स्थानों पर किया गया भाटापारा के एसडीएम महेश सिंह राजपूत प्रभारी तहसीलदार मयंक अग्रवाल और ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर राजेश अवस्थी दिन भर इनस्विंग शिविरों में निगरानी करते रहे।

Leave a Reply