व्यापारीयो की मांग पर कलेक्टर ने किया लॉकडाउन

बेमेतरा/ प्रशासन ने जारी किया पूरी तरह 9 दिन के लॉक डाउन का आदेश… जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के हालात के चलते जहां व्यापारियों के द्वारा भी यह मांग की जा रही थी कि जिले में संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया जावे. बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भी इस संबंध में जिला प्रशासन से बात कर जन भावनाओं से कलेक्टर बेमेतरा को आगाह किया तमाम हालात के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया कि 12 सितंबर से 20 सितंबर तक जिले में किया . संपूर्ण लॉकडाउन जावेगा हालांकि 11 सितंबर का 1 दिन का समय लोगों को इस बात के लिए दिया गया है कि वे अपने जरूरी सामान जोकि आवश्यक है उसे उसके इंतजाम कर लेवे…

आवश्यक सेवा के लिए महज 4 घंटे के लिए ही मिलेगी छूट शराब दुकान भी होगा बंद… लगातार जिले में बढ़ रहे संक्रमण के चलते प्रशासन के द्वारा यह ठोस निर्णय लिया गया है तथा लॉकडाउन के अवधि में आवश्यक सेवा के लिए महज 4 घंटे के ही छूट दी जाएगी जो कि सुबह 7:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक होगा इस दरमियान सब्जी दूध सहित आवश्यक सेवा की वस्तु ही उपलब्ध होगी एवं किराने की दुकान भी इस दरमियान नहीं खुलेगी तथा किराना के घर पहुंच सेवा जरूरी उपलब्ध रहेगी… मजे की बात यह है कि लॉकडाउन की अवधि में शराब दुकान भी पूरे 9 दिन के लिए बंद हो जावेगी

Leave a Reply