नपा के कचरा डंप करने वाली जमीन से हो रही थी मुरुम चोरी , की कार्यवाही

बेमेतरा/ नगर पालिका परिषद बेमेतरा की पीपरभट्ठा में बने कचरा गड्ढे की साढ़े 8 एकड़ जमीन में मुरुम चोरी की शिकायत सामने आई थी। कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि दिनरात मुरुम चोरी की जा रही है।कई बार नगर पालिका के ड्राइवर द्वारा मना भी किया गया था। माइनिंग अधिकारी एमडी जोशी, एसडीएम बेमेतरा को भी सूचना दी गई थी, तबbभी ये पकड़ में नहीं आ पा रहे थे।bबुधवार को सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार रोशन साहू, सीएमओ होरी सिंह ठाकुर ने इन पर कार्रवाई की है। कचरे गड्डे से कम से कम लगभग 50 लाख रुपए की मुरुम चोरी कर बेचा जा चुका है। इस मामले में नगर पालिका द्वारा जब्त किए गए वाहन को राजसात की कार्यवाही के लिए प्रकरण प्रशासन को भेजने की तैयारी की जा रही है मुरुम चोरी का यह एक मामला नहीं है। बल्कि बेमेतरा जिले में मुरुम चोरी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है। इस ओर ध्यान नहीं दिया गया,तो ऐसे ही सरकारी जमीन से मुरुम चोरी का कार्य निरंतर चलता रहेगा। प्रशासन भी इस मामले पर चुप्पी साध लेता है। वहीं कुछ रसूखदार लोगों द्वारा इस तरह के कार्यों को खुलेआम अंजाम दिया जा रहा है और शासन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा हुआ है। नगरपालिका के स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि 3 डम्पर और 1 जेसीबी मशीन जब्त कर बेमेतरा थाने के सुपुर्द किया गया है। नगर पालिका के द्वारा जेसीबी मालिक से अवैध मुरुम खनन पर 50 लाख रुपए की राशि जमा कराने व जेसीबी और डंपर को आरटीओ के माध्यम से परमिट रद्द करवा कर राजसात करने की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply