सवारी नही मिलने से बस चलाने की हिम्मत नही जुटा पा रहे कई संचालक, अब भी गाड़ी खाली ही जा रही

बेमेतरा/ यात्री बसों के दोबारा शुरू होने के बाद यात्री बस के संचालक सवारी नहीं मिलने के कारण बस को बस स्टैंड से लाने के बाद उसे गंतव्य स्थान पर ले जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर अभी भी कई बस संचालक बस चलाने का विचार तो करते हैं, लेकिन ड्राइवर-कंडक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण चाहते हुए भी अपनी बस को नहीं चला पा रहे हैं। जिले में यात्री बस की प्रारंभहोने की स्थिति अभी तक नहीं बन पा रही है। जिले की कुछ छोटी कंपनी के वाहन मालिक स्वयं गाड़ी को चलाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन यात्री बस स्टैंड में ही नहीं होने के कारण वे गाड़ी चला नहीं पा रहे वाहन चलाने के लिए कंडक्टर ड्राइवर भी नहीं मिल पा रहे हैं। कुल मिलाकर जिले में अभी भी यात्री बस प्रारंभ होने को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी का कहना है कि वाहन प्रारंभ नहीं हो रहा है, तो इसके बारे में वाहन संचालकों से चर्चा की जाएगी। बीते 3 दिनों में अभी तक जिले के एक भी कंपनी ने बस सेवा शुरू नहीं की है।अभी भी कई तरह के टैक्स से जूझ रहे बस संचालक कई बस वाले यात्री बस प्रारंभ करना चाहते हैं, बस स्टैंड में ही सवारी नहीं मिलने के कारण अपनी बस कोनहीं चला पा रहे हैं। जब तक यात्री बस लगातार सड़कों पर नहीं चलेंगी,तब तक यात्री बस में सवारी मिलना मुश्किल है। 6 महीने से यात्री बस बंद है और लोगों को अभी भी यात्रीबस नियमित चलने की संभावना नजर नहीं आ रही है बस मालिकों का कहना है कि यात्री बस खाली चलाने पर हर रोज के होने वाले नुकसान की भरपाई उठा पाने में हर वाहन कंपनी के मालिक सक्षम नहीं हैं। बीते 6 महीने से उन्हें कई तरह के टैक्स और खर्च से जूझना पड़ा है। जितने का डीजल, उसका आधा नहीं निकाल पा रहे फिलहाल दूसरे जिले से चार गाड़ियां रायपुर से कवर्धा चल रही हैं।दो कंपनी दुर्ग से बेमेतरा तक बस चला रहे हैं। वाहन संचालन करने वालों को लाभ की जगह नुकसान हो रहा है। बताया गया है जाता है कि जहां पर 2000 रुपए तक डीजल खर्च हो रहा है, वहीं सवारी से 400 रुपए ही मिल पा रहे हैं। इसीलिए कुछ छोटी कंपनी चाहते हुए भी अपनी बस को चलाने के लिए हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं। वहीं बस स्टैंड में यात्री भी नहीं मिल पा रहे हैं। जिला परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया है कि यात्री बस के मालिकों से इस संबंध में चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply