भाटापारा। ग्राम अकलतरा में घूम रही लावारिस गाय का बच्चादानी उसके शरीर से बाहर आ गया था जिसको जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदू ने देखा और तत्काल पशु विभाग के डॉक्टर एस एन अग्रवाल को फोन पर ही जानकारी दी गई तदुपरांत डॉ एस एन अग्रवाल ने डॉक्टरों की टीम ग्राम अकलतरा भेजी और उक्त गाय को ग्राम वासियों तथा डॉक्टरों के सहयोग से उस गाय का ऑपरेशन कर इलाज किया गया ऑपरेशन उपरांत गाय स्वस्थ है । गाय को इलाज के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी के तहत संचालित गठान में रखा गया है जहां पर उसके चारा पानी आदि की व्यवस्था की गई है यह गाय गांव में लावारिस थी गौठान पहुंचने के बाद गाय अभी पूर्ण रूप से स्वस्थ है। जनपद उपाध्यक्ष सुरेंद्र यदु ने डॉक्टरों को तथा ग्राम वासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया उक्त गाय के इलाज के समय में उपस्थित गौठान के चरवाहा राजेंद्र यादव काशीराम यादव कंपाउंडर इंद्र दमन पशु विभाग के डॉक्टर राय उनकी सहयोगी महिला कंपाउंडर और अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
बीमार लावारिस गाय का किया गया सफल ऑपरेशन
