बेमेतरा/ बेमेतरा जिले में एक बार फिर 15 नए मरीजों की पहचान हुई है जिसमें बेमेतरा ब्लाक के अंतर्गत 45 साल का एक पुरुष सर्व शिच्छा अभियान के बीआरसी ऑफिस में पॉजिटिव पाया गया है इसी प्रकार एक 30 साल का पुरुष बेमेतरा शहर में इसके अलावा 28 साल का पुरुष कचहरी पारा 62 साल की महिला वार्ड नंबर 8 , 45 साल का पुरुष वार्ड नंबर 17 एवमं 55 साल का पुरुष तहसील ऑफिस बेमेतरा में 40 साल का पुरुष बेमेतरा थाने में संक्रमित पाया गया है lस्वास्थ विभाग के अनुसार आज तक 16465 सैंपल लिए गए इसमें से 15561 की रिपोर्ट बेमेतरा स्वास्थ विभाग को प्राप्त हो चुका है अब तक प्राप्त रिपोर्ट में 561 पॉजीटिव मरीज की पहचान की गई थी जिसमें उसे 389 मरीजों को इलाज उपरांत डिस्चार्ज किया गया है तथा 6 मरीजों की मौत हो चुकी है इस प्रकार से आज की स्थिति में 152 कोरोना मरीज एक्टिव है स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेमेतरा जिले में बुधवार को 2 मरीजों की मौत हो गई जिसमें से एक बेमेतरा शहर के वार्ड क्रमांक 18 की रहने वाली 60 साल की महिला हैं जिन्हें कोरोना के साथ ही साथ ब्लड प्रेशर और डायबिटिक एवं अन्य गंभीर बीमारी बताया गया है इसी प्रकार बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम हरदी के एक 50 साल के पुरुष जो कि कोरोना के साथ ही साथ अन्य गंभीर बीमारी डायबिटिक एवमं ब्लड प्रेशर से पीड़ित होने के कारण उपचार के दौरान बेमेतरा जिला कोविद केयर सेंटर एमसीएच हॉस्पिटल में इन दोनों मरीजों की मृत्यु हुई है सीएमएचओ डॉ सतीश कुमार शर्मा के अनुसार एक मरीज केयर सेंटर में वेंटिलेटर पर है इसी प्रकार नवागढ़ ब्लाक के अंतर्गत 27 साल का एक पुरुष नगर पंचायत छेत्र में संक्रमित पाया गया इसके अलावा 29 साल का पुरुष तथा 57 साल की महिला नवागढ़ नगर पंचायत से 3 नए मरीज पाए गए हैं बुधवार को बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों से नए मरीज पाए गए हैं जिसमें 10 और 12 साल का एक बच्चा और एक 12 साल की बच्ची शामिल है यह दोनों नगर पंचायत बेरला में संक्रमित पाए गए हैं इसके अलावा 35 साल का एक पुरुष भी नगर पंचायत क्षेत्र में ही संक्रमित पाया गया है तथा बेरला ब्लाक के ग्राम पतोरा में एक 30 साल का पुरुष एवं वार्ड नंबर 4 नगर पंचायत बेरला में 25 साल का पुरुष संक्रमित पाया गया है जिले के विभिन्न गांव में पाए गए सभी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए जिला कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है
बेमेतरा तहसील कार्यालय हुआ कंटेनमेंट जोन
बेमेतरा तहसील कार्यालय व आसपास में नए मरीज मिल जाने के बाद से प्रशासन ने बेमेतरा के तहसील कार्यालय को सील कर दिया है तथा कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आने जाने में पूर्ण पाबंदी लगा दी गई है इस संबंध में जानकारी देते हुए नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी ने बताया कि तहसील कार्यालय के लोक सेवा केंद्र में एक कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है इसलिए फिलहाल बेमेतरा तहसील कार्यालय कांटेन मेन्ट में है और समूचे तहसील कार्यलय को सील कर दिया गया है
नायब तहसीलदार श्री मरावी ने यह जानकारी दी है कि आम जनों को कोई दिक्कत ना हो इसलिए सामान्य कामकाज भी रूटीन में किया जा रहा है और फिलहाल 14 दिन के लिए कंटेनमेंट घोषित किया गया है अत्यधिक आवश्यक काम वाले लोगों के काम भी त्वरित किए जा रहे हैंl