बिना लक्षण वाले मरीज़ घर पर करा सकते है इलाज

बेमेतरा/ बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीज अपने घर पर भी रहकर उपचार की सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए राज्य सरकार से आदेश जारी हो चुका है। इसे लेकर मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन जिले में फिलहाल इस नियम का पालन नहीं होगा। क्योंकि जब तक जिला प्रशासन के पास पर्याप्त कोविड केयर सेंटर में बेड है, तब तक बिना लक्षण वाले मरीजों को सेंटर में ही भर्ती करके उपचार करने की तैयारी की गई है।सीएमएचओ डॉ. सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि बिना लक्षण वाले मरीज को लेकर राज्य शासन से आर्दश प्राप्तहो चुका है। विभाग को एक कमेटी भी बनाना होगा। कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। तब कहीं जाकर बिना लक्षणों वाले मरीजों को लेकर इलाज की तैयारी शुरू होगी। इस संबंध में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि विभाग के अवलोकन बाद ही जिनके घर में पर्याप्त जगह है और शपथ पत्र भरकर दे रहे हैं तथा संक्रमण नहीं फैलेगा ऐसे लोगों को फिलहाल अनुमति दी जा सकती है। जिला अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में पर्याप्त जगह है, इसलिए बिना लक्षण वाले मरीजों से कहा जा रहा है कि वे कोविड केयर सेंटर में भर्ती रहकर उपचार ले ताकि संक्रमण न फैले।

नियम का पालन करें

अगर कोई भी व्यक्ति बिना लक्षण वाले अपने घर पर रहकर उपचार लेना चाहता है, तो उसे नियमानुसार रहना होगा और गाइडलाइन का पालन करना होगा शपथ पत्र भी भरकर देना होगा और उनके यहां पर्याप्त जगह होगा तभी ऐसे मरीजों को घर पर ही रह कर उपचार की अनुमति दी जाएगी। सतत मॉनिटरिंग भी की जाएगी।कोविड सेंटर की स्थिति वर्तमान में बेमेतरा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 500 बेड के लिए जगहआरक्षित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से जिला अस्पताल के2 स्थानों के अलावा नए पीजी कॉलेज भवन, लाइवलीहुड कॉलेज एवं कृषि महाविद्यालय तथा शासकीय हॉस्टलों में भी मरीजों को रखने के लिए बेड की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बेमेतरा कोरोना मीटर

अब तक सैंपल भेजे गए 16052
रिपोर्ट प्राप्त हुई 15546
संक्रमित मामले 546
डिस्चार्ज हुए मरीज की संख्या 389
जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 152
कोरोना संक्रमित की मौत 05

कोरोना संक्रमित के संपर्क में है तो जांच कराये जिला प्रशासन अपील कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में आए हैंतो अपनी जांच अवश्य करवाएं, ताकि इस महामारी की रोकथाम हो सके। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क करने की अपील की है। इसके अलावा बुखार सर्दी खांसी और सांस लेने में तकलीफ होने पर कोरोना जांच कराने अपील किया।

Leave a Reply