कवर्धा से रायपुर रुट पर ए सी बस चली तो कोरोना केस बढ़ने से गिनती के यात्री मिले

बेमेतरा। राज्य सरकार के आदेश पर 7 सितंबर से प्रारंभ हुए यात्री बसों की संख्या 8 सितंबर से बढ़ गई। फिर भी गिने-चुने यात्री ही बसों में सफर करने पहुंचे। कवर्धा की 5 निजी एसी बस मंगलवार से प्रारंभ हो गई, जो बेमेतरा होते हुए रायपुर पहुंची। इसी प्रकार दुर्ग रोडवेज की बसें भी प्रारंभ हो चुकी है। बेमेतरा के ग्रामीण क्षेत्रों की बसों का आना-जाना शुरू हुआ है। अंचल में बसों में गिने-चुने यात्री ही यात्रा कर रहे हैं। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए बसों में यात्रियों संख्या घट गई है।बेमेतरा बस स्टैंड में सवारियों के लिए घंटों बस के चालक और परिचालक इंतजार करते रहें। बस कंपनियों के बीच परमिट, टाइमिंग और सवारियों को लेकर अभी कोई खास प्रतिस्पर्धा का दौर नहीं है। इसलिए अधिकांश बस संचालक यात्रियों को बस में आने-जाने के लिए भरपूर समय भी दे रहे। दोपहर को कवर्धा के एक निजी बस सुबह पंडरिया से रायपुर और रायपुर से कवर्धा की ओर गई। बेमेतरा बस स्टैंड में इसमें दो यात्री ही बैठे परिचालक गया राम सोनकर ने बताया कि यात्रियों की कमी बनी हुई है, फिर भी घाटे में बस का संचालन किया जा रहा है।बस कंपनी ने भी तैयारी शुरू कर दी कोरोना के प्रभाव व लॉकडाउन के कारण बस संचालकों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में कई बड़े निजी बस कंपनी अपनी बसों को चलाने से डर रहे। क्योंकि बीते समय में यात्री नहीं मिलने के कारण डीजल का खर्च नहीं निकल पा रहा था। बस संचालक संतोष साहू ने बताया कि कुछ दिनों में ड्राइवर और परिचालक लाकर लंबे समय से बंद खड़ी बसों को पुनः प्रारंभ किया जाएगा, इसकी तैयारी कंपनी कर रही है।

एक-दो दिन में सड़कों पर बसों की संख्या बढ़ेगी बेमेतरा में सोमवार से बस प्रारंभ होना था। लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण पहले दिन संचालन शुरू नहीं हुआ। वहीं दूसरे दिन मंगलवार को कवर्धा से निजी एसी बस प्रारंभ हुई। इसमें यात्री मिलना शुरू हो गए हैं। इसके अलावा एक बस रायपुर बेमेतरा होकर कवर्धा की ओर चल रही है। बस संचालक आनंद राम, गोपाल साहू ने बताया कि बसों का संचालन प्रारंभ किया गया है। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर आने वाले कुछ दिनों में और भी बसों का संचालन बढ़ा दिया जाएगा फिलहाल गिने-चुने लोग ही बसों में सफर कर रहे हैं।

बस संचालन से दूर हुए चालक-परिचालक बस संचालक आनंद प्रकाश साहू व राम गोपाल साहू ने बताया कि बस चालक व परिचालकों ने यूनियन बनाया है। इसकी बैठक बीते दिनों हुई। जहां पर यूनियन ने मांग रखा है कि जब तक बीते 6 महीने के राहत पैकेज के संबंध में शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक यात्री बस का परिचालन नहीं करेंगे। यही कारण है कि मंगलवार को कुछेक बस चल पाई है। कवर्धा से रायपुर के लिए तो बसें चली है, उनके कंपनी के परिवार के लोग संचालित किए है। वहीं दुर्ग रोड पर मात्र दो बस ही चल पाई है।

Leave a Reply