दुर्ग । जिला दुर्ग में आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के ज्येष्ठ पुत्र जितेंद्र साहू , संतरा वाड़ी दुर्ग से एक परिवार के तीन सदस्य, आदर्श नगर दुर्ग से एक परिवार के तीन सदस्य एवं रामनगर भिलाई से एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए हैं।
चंदूलाल चंद्राकर कोविड-19 केयर सेंटर आजाद कोविड-19 केयर सेंटर एवं बीएसएफ आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ अनिल शुक्ला ने बताया कि आज दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में जिले से 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है । सभी मरीज जिला एवं दुर्ग शहरी क्षेत्रों से हैं। जिसमें विजय नगर दुर्ग से एक पुरुष एवं एक महिला मैत्री बिहार भिलाई से एक पुरुष, वैशाली नगर से एक पुरुष, खुर्सीपार भिलाई से एक पुरुष, महावीर कॉलोनी दुर्ग से एक युवक ,नेहरू नगर से एक युवक, उम्दा एलआईजी कॉलोनी से एक पुरुष, गजानंद निवास रामनगर भिलाई से दो युवती एवं एक पुरुष, राजा तालाब दुर्ग से एक युवक, वार्ड 13 नंदिनी अहिवारा से एक युवक, गिरधारी नगर दुर्ग से एक पुरुष एवं एक महिला, स्टेशन रोड संतरा बाड़ी दुर्ग से एक परिवार के तीन सदस्यों में दो युवक एवं एक महिला, आर्य नगर दुर्ग से एक युवक ,जवाहर नगर वार्ड 18 दुर्ग से एक युवक एवं एक युवती रिसाली से एक पुरुष ,शिक्षक नगर दुर्ग से एक पुरुष, कबीर नगर दुर्ग से एक पुरुष, कादंबरी नगर दुर्ग से एक पुरुष, आदर्श नगर दुर्ग से एक परिवार के तीन सदस्यों में दो युवती एवं एक पुरुष सेक्टर 4 सड़क 13 से एक बुजुर्ग, तमेर पारा से एक पुरुष ,आदित्य नगर दुर्ग से एक पुरुष, गंजपारा दुर्ग से एक महिला, दुर्ग से ही दो युवक एवं एक युवती संक्रमित पाए गए हैं। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के पुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री जितेंद्र साहू ने बताया कि उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वे कुछ दिनों से स्वयं को होम क्वॉरेंटाइन किए हुए हैं। इन दिनों जो भी उनसे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क में आए हो वह भी अपनी जांच करा लें एवं स्वयं को होम क्वॉरेंटाइन कर लें।