एम.बी.बी.एस. द्वितीय वर्ष की परीक्षा 5 अक्टूबर से, फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर

रायपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्वास्थ विज्ञान एवं आयुष विश्वविदयालय रायपुर द्वारा M.B.B.S द्वितीय वर्ष की कोरोना महामारी के कारण स्थगित की गई परीक्षा की नई समय सारिणी घोषित कर दी गई है। विश्वविद्यालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जिन विद्यार्थियों ने पूर्व में परीक्षा आवेदन पत्र जमा किए हैं उन्हें फिर से परीक्षा आवेदन प्रेषित करने की जरूरत नहीं है। वहीं ऐसे विद्यार्थी जो पूर्व में M.C.I. की आवश्यक योग्यता पूर्ण नहीं होने के कारण आवेदन पत्र जमा नहीं कर पर है,ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने योग्यता पूर्ण कर ली हो परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगामी 15 सितम्बर तय की गई है। वहीं, परीक्षा पांच अक्टूबर से बारह अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक ली जाएगी।

Leave a Reply