दुर्ग । जिले में कल कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत हुई है। जिले से कुल 250 संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि आज सर्वाधिक 14 मौतें हुई है जिसमें ग्राम गिरहोला धमधा से 60 वर्षीय वृद्ध, हाउसिंग बोर्ड भिलाई से 72 वर्षीय बुजुर्ग ,खुर्सीपार भिलाई निवासी 53 वर्षीय महिला, राजीव नगर खुर्सीपार निवासी पुरुष ,शिव मंदिर रोड सुभाष नगर दुर्ग निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग, यह सभी मरीज जिला कोविड-19 हॉस्पिटल शंकराचार्य में भर्ती थे । नंदनी रोड पावर हाउस निवासी 42 वर्षीय महिला एवं पदमनाभपुर दुर्ग निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत नेहरू नगर स्थित बीएसआर हाईटेक अस्पताल में हुई। जबकि चरोदा निवासी क्षेत्रवासी बुजुर्ग एवं भिलाई के 67 वर्षीय बुजुर्ग की मौत एम्स रायपुर अस्पताल में हुई। लोक भारती स्कूल राम नगर सुपेला निवासी 47 वर्षीय पुरुष की मौत शासकीय अस्पताल सुपेला में हुई। कुम्हारी निवासी 45 वर्षीय पुरुष की मौत नारायण अस्पताल रायपुर में हुई। सड़क 28 सेक्टर 9 निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत इलाज के दौरान सेक्टर 9 अस्पताल में हुई । स्टेशन रोड मरोदा भिलाई निवासी 44 वर्षीय पुरुष की मौत जिला अस्पताल में हुई । जबकि चरोदा निवासी 48 वर्षीय पुरुष की मौत बीआर अंबेडकर अस्पताल रायपुर में हुई 1 दिन में सर्वाधिक मौत आज ही के दिन हुई है जिले में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 171 पहुंच गया है।