भाटापारा । नगरपालिका में निकले 2 कॅरोना मरीज मचा हड़कंप । नगरपालिका को किया गया सील । 4 दिन बंद रहेगी नगरपालिका । मुख्य नगरपालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने कहा कि पालिका सहित शहर के कुछ वार्डो को सेनेटाइज कराया जायेगा साथ ही पालिका कर्मचारियों का टेस्ट भी कराया जायेगा ।
भाटापारा नगर पालिका के 2 कर्मी निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
