बेमेतरा के कुछ निजी अस्पतालो में चल रही है मनमानी 

बेमेतरा/ एक ओर जहां जिले में चिकित्सा विभाग सहित प्रशासन इन दिनों कोरोना वैश्विक महामारी के रोकथाम तथा उपचार में व्यस्त नजर आ रही है जिसका भरपूर फायदा जिले में संचालित तथाकथित नर्सिंग होम तथा निजी चिकित्सक उठा रहे हैं इसका शिकार बेमेतरा शहर के रहने वालों के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में ग्रानर्सिंगमीण हो रहे हैं होम में विभिन्न रोग के विशेषज्ञ होने की बात कहकर ग्रामीण. तथाकथित आयातित नर्सिंग होम संचालकों के द्वारा विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ की सूची लगाकर भोले-भाले ग्रामीणों को एक तरह से ठगने का प्रयास कर रहे हैं . कुछ इसी तरह की शिकवा शिकायत ग्रामीणों के द्वारा की गई इस शहर के भीतर संचालित सालेम हॉस्पिटल. आप वरना तो ऑपरेशन थिएटर ही है नहीं चिकित्सक ही उपलब्ध है किंतु तमाम सुविधा का झांसा देने की बात कहकर भोले-भाले ग्रामीणों को अपने जाल में फंसा कर एक मोटी रकम उगाही करने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे हैं तथा समुचित उपचार के झांसे में आकर ग्रामीण चिकित्सकों के समक्ष अपनी गाढ़ी कमाई भी लुटा रहे हैं मजे की बात तो यह है कि इन चिकित्सकों के द्वारा रोग का उपचार व रोकथाम तो नहीं बल्कि रोग को बढ़ाकर पैसा ऐंठने के काम ही कर रहे हैं कुछ ग्रामीणों ने शिकायती लहजे में कहा कि सालेम चिकित्सालय के नाम पर जमकर लूट का सूट बेमेतरा में किया जा रहा है जल्द ही इसका बड़ा जल्दी इस चिकित्सालय की शिकायत जिला प्रशासन से भी की जावेगी।

Leave a Reply