एलॅन्स स्कूल बेमेतरा में संचार माध्यम से मना शिक्षक दिवस

बेमेतरा/ शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में उपस्थित अध्यापकों ने बड़ी ही सादगी से शिक्षक दिवस मनाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन दीपक अरोरा के द्वारा की गई। उनके द्वारा माँ सरस्वती के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बच्चों के द्वारा संचार माध्यम से भेजे गए वीडियो और ऑडियो के साथ हुई। नन्हे-नन्हे बच्चों के द्वारा बहुत सुंदर प्रस्तुति दी गई। विद्यालय द्वारा भाषण प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता और मैं शिक्षक हूँ प्रतियोगिताओ  का आयोजन करवाया बच्चों ने शिक्षक बनकर अपनी प्रस्तुति दी जो की बड़ी ही मनोहर थी. अरोरा  ने कहा कि बच्चों के अभाव में इस कार्यक्रम की रौनक कम हो गई है। इस कार्यक्रम में चार चाँद लग जाते यदि बच्चे विद्यालय में उपस्थित होते । उन्होंने आगे कहा कि  परिस्थिति को हमें अवसर में बदलना होगा और अपने आप को अपडेट करना होगा तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। डायरेक्टर पुष्कल अरोरा के द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि यह कोई साधारण कार्यक्रम नहीं यह देश का निर्माण करने वाले सभी अध्यापकों को सम्मान करने का अवसर है।  राधाकृष्णनन भी अध्यापक से देश के सर्वोच्च पद पर पहुंच गए। उनके जन्मदिन को ही हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित अध्यापकों ने अपने विचार व्यक्त किए तथा राजस्थानी संस्कृति का पालन करते हुए सभी अध्यापकों के द्वारा प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता  को पगड़ी बांध कर संमानित किया। प्राचार्य महोदय के द्वारा संस्कृत श्लोक के माध्यम से सभी को संदेश दिया। उन्होंने कहा
“माता शत्रु पिता बैरी येन बालो न पाठित : ।
न शोभते सभामध्ये हंसमध्ये वको यथा:।।
अर्थात् वे माता-पिता जो अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते हैं वे अपनी ही संतान के  दुश्मन बन जाते हैं। उनके ही बच्चे फिर जीवन भर अपने परिवार, समाज और स्वयं को कष्ट देते रहते हैं। विद्यालय प्रशासक सुनील शर्मा ने सभी अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रशासन द्वारा उपस्थिति अध्यापकों को संम्मानित किया गया।

Leave a Reply