बेमेतरा/ लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने भी अब जहां जिले में सैंपल इन बढ़ा दिया है जिसके चलते अब प्रतिदिन 100 rt-pcr तथा 400 एंटीजन तथा सौ के आसपास थ्रू नॉट सैंपल लिए जाने का टारगेट जिला बेमेतरा को दिया गया है हालांकि इसके लिए टेस्टिंग कीट सहित अन्य सामग्री भी जिला चिकित्सालय में उपलब्ध करा दिया गया है ताकि बढ़ते संक्रमण को चिन्हित कर इसके रोकथाम के समुचित प्रयास किए जा सके हालांकि इससे पहले टेस्टिंग निर्धारित लक्ष्य से आधा ही हुआ करता था जिसके चलते जहां लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगी थी तथा बढ़ते हुए लगातार प्रशासन भी चिंतित नजर आने लगा था हालांकि आज भी जिले में 30 संक्रमित मरीज चिन्हित किए गए हैं जिसका विवरण क्रमशः इस प्रकार है
मेडिकल स्टोर्स में भी सर्दी खांसी की दवा लेने वालों का रखा जाएगा मोबाइल नंबर सहित विवरण…. लगातार बढ़ रहे संक्रमण के दायरा को जहां प्रशासन बेहद ही गंभीरता से ले रही है वहीं अब जिले के भीतर दवाई दुकानदारों को इस बात के निर्देश दिए गए हैं कि वे सर्दी खांसी बुखार की दवा लेने वालों का भी विवरण मेंटेन करें साथ ही साथ उनका मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से रखें और विवरण देने वालों को ही दवाई उपलब्ध करावे. हालांकि इसके पीछे शासन की मंशा यह है कि आज भी कुछ लोगों के द्वारा सर्दी खांसी बुखार की शिकायत मिलने पर विन नजदीक की दुआ दवाई की दुकानों से अपने ढंग से दवाई लेकर इस से राहत पाने का प्रयास करते हैं किंतु होता यह है कि लोगों को राहत कम मिलती है तथा बीमारी ज्यादा बढ़ जाती है जिसके चलते प्रशासन ने यह कदम उठाए हैं कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन तक समुचित उपचार पहुंचाई जा सके और संक्रमण के दायरा को रोका जा सके।