शासन कर रही निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों से भेदभाव, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बेमेतरा/ निजी विद्यालय संघ जिला बेमेतरा के प्रतिनिधियों ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेमेतरा जिला कलेक्टर के माध्यम से निजी विद्यालयों के साथ शासन के शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही भेदभाव पूर्ण रवैया से अवगत कराते हुए व कुछ आवश्यक समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन पत्र सौंपा। इसके पूर्व निजी विद्यालय संघ की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया की वर्तमान कोविड19 महामारी के दौरान जहां निजी विद्यालय अपनी शिक्षा के प्रति जिम्मेदारी को निभातें हुए ऑनलाईन क्लास संचालित कर रहें है परन्तु शासन के द्वारा विद्यार्थियों को जून माह में प्रतिवर्ष प्रदान की जाने वाली पुस्तकें आज दिनांक तकनिजी विद्यालयों को नहीं दिया गया है जबकि शासकीय स्कूलों को 2 माहसे प्रदान की जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में आठ हजार से अधिक निजी विद्यालय है जिसमें लाखों विद्यार्थी अध्ययनरत् है। पुस्तक नहीं मिलने के कारण पढ़ाई नहीं कर पा रहे है जबकि पुस्तकें छपकर रखी हुई है। शासन की यह भेदभाव पूर्ण रवैया समझ से परे है इस तरह लाखो विद्यार्थियों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। इसके पूर्व शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव को पुस्तके प्रदान करने हेतु पत्र लिखी जा चुकी है परन्तु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस महत्वपूर्ण मुद्दे के साथ-साथ आर.टी.ई. के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाये गये शुल्क जो शासन द्वारा प्रदान की जाती है जिसकी 2018-19 व 2019-20 की राशि बकाया है उसे अति शीघ्र देने हेतु अनुरोध किया गया ताकि कर्मचारियों को उनका मानदेय प्रदान किया जा सके लॉकडाउन के अवधि में विद्यालय बंद होने के कारण बिजली बिल को माफ किया जाय तथा उसे व्यावसायिक से आवासीय में परिवर्तन करने का अनुरोध किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली विद्यालयों की मान्यता का नवीनीकरण कोविड-19 के कारण इस सत्र 2020-21 में आवश्यक शुल्क ऑनलाईन लेकर स्वत: नवीनीकरण प्रदान करने का निवेदन किया गया तथा बहुत से निजी विद्यालय के विद्यार्थी बिना टी.सी. लिये पुराना शुल्क बकाया जमा किये बिना शासकीय एवं अन्य विद्यालयों में प्रवेशले रहे है। जिसमें बहुत से निजी विद्यालयों को पिछले सत्र में वर्ष भर विद्यालयों के लिए मेहनत करने के बावजूद अत्यन्त आर्थिक नुकसान हो रहा है। यदि बिना टी.सी के प्रवेश नहीं रूकेगा तो बहुत से निजी विद्यालय बंद होने की स्थिति में आ जायेंगे। अत: इस पर रोकलगाने हेतु आदेश कराने की निवेदन किया गया। ज्ञापन सौपने वालों में निजी विद्यालय संघ के बेमेतरा के जिला अध्यक्ष अवधेश पटेल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र जायसवाल, कोषाध्यक्ष वसीम खान तथा बेरला के प्रतिनिधिसदस्य जितेन्द्र मिश्रा और बी.एस. द्विवेदी उपस्थित थे।

Leave a Reply