एसपी दिव्यांग सहित 19 लोग कोरोना संक्रमित

बेमेतरा/  बेमेतरा जिले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल सहित 19 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। इसके कारण अब यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 468 हो गई है। उल्लेखनीय है कि जिले में लगातार संक्रमण की रफ्तार बढ़ती जा रही है। रोज नए-नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। जिले में फिर एक दर्जन संक्रमित मरीज पाए गए, जिनमें नगर पालिका बेमेतरा में ही चार मरीज हैं। इसी तरह दाढ़ी में एक, बेरला नगर पंचायत में चार, ग्राम भरचट्टीएक,साजा ब्लाक के ग्राम बुधवारा में एक मरीज तथा नवागढ़ विकासखंड के ग्राम कूरा में एक मरीज चिन्हित किए गए हैं। इस तरह अब संक्रमित मरीजों की संख्या 468 हो चुकी है, जिनमें से 329 मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर वापस आ चुके हैं, जबकि 138 मरीजों का उपचार जारी है।
संक्रमण के रफ्तार के साथ ही लोगों की बढ़ रही है लापरवाही: कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण की अगर बात की जाए तो लगातार जिले ही नहीं प्रदेश तथा देश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, किंतु इन सबके बीच बाजार पूरी तरह खुलजाने के चलते लोगों में भी जमकर लापरवाही देखी जा रही है। जिस कदर दुकानों में तथा बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, उसके चलते इतना अवश्य कहा जा सकता है कि अब लोगों वा में संक्रमण का डर नहीं रह गया है, जिसका ही परिणाम है कि लगातार संक्रमित मरीजों
जी की संख्या में इजाफा होने लगा है, जोकि निश्चित रूप से आने वाले दिनों में किसी बड़ी परेशानी का कारण हो सकता है। प्रशासन द्वारा लगातार आगाह भी किया जा रहा है, किंतु लोगों में प्रशासन की चेतावनी का कोई असर होता नहीं दिख रहा है, जिसे लेकर एक तरह से चिंता की बात कहीजा सकती है।
संक्रमण की रफ्तार कहीं फिर से लॉकडाउन की ओर न धकेल दे: जिस तरह से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जिसके चलते एक बार फिर से इस बात की चर्चा छिड़ गई है कि कहीं फिर से संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने की मंशा से कहीं लॉकडाउन के हालात ना बन जाए।हालांकि अभी किसी तरह की इस बात की सुगबुगाहट या पुष्टि न तो प्रशासनिक स्तर पर ही हो पाईहै और न ही कोई हालात नजर आ रहे हैं, किंतु जिस रफ्तार से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है उसके चलते कहीं न कहीं इस बात की ओर इशारा अवश्य हो रही है कि कहीं फिर से एक बार जिले में लॉकडाउन के हालात तो नहीं बन जाएगा।

Leave a Reply