बीजापुर जिले में माओवादियों ने जनअदालत लगाकर की चार ग्रामीणों की हत्या

रायपुर। बीजापुर जिले में माओवादियों ने चार ग्रामीणों की हत्या कर दी है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गंगालूर थाना क्षेत्र से दो दिन पहले माओवादियों ने मेटापाल और पुसनार से बीस से अधिक ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था। इनमें से चार ग्रामीणों की बीती रात जनअदालत लगाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक ग्रामीणों में पुनेम सन्नू, गोरे पुनेम और भुसकु शामिल हैं। वहीं, माओवादियों ने करीब सोलह ग्रामीणों को चेतावनी देकर रिहा कर दिया। जिले के पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्पन ने बताया कि गंगालूर थाना में पुसनार निवासी दो ग्रामीणों की हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस बीच, आईजी सुंदरराज पी. ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि माओवादियों द्वारा मुखबिरी के शक में निर्दोष ग्रामीणों को मारना उनकी कमजोरी और बौखलाहट का संकेत है। उन्होंने कहा है कि माओवादियों की यह कायराना हरकत ही उनकी खात्मा का कारण बनेगा। आईजी ने कहा है कि पिछले कुछ महीनों से बस्तर संभाग मंे माओवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने माओवादियों के कई कैम्प ध्वस्त किए हैं। वहीं, मुठभेड़ में कई माओवादी मारे गए हैं। इसके अलावा कई माओवादी आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण और बाढ़ की स्थितियों में भी सड़क, पुल-पुलिया और अन्य मूलभूत सुविधाएं ग्रामीणों को मुहैया कराई जा रही है, जिससे शासन-प्रशासन और सुरक्षा बलों के प्रति ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है।

Leave a Reply