नई दिल्ली/ सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव अपने उच्चतम स्तर से 5148 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल चुका है। सात अगस्त को सोना 56126 रुपये पर बंद हुआ था। इस दिन सुबह यह ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 56254 रुपये पर खुला था। जहां तक चांदी की बात है तो इस दौरान चांदी 10576 रुपये प्रति किलोग्राम कमजोर हुई। सात अगस्त को चांदी 75013 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बंद हुई थी। अगर केवल सितंबर के पहले हफ्ते की बात करें तो सोने का हाजिर भाव एक से 4 सितंबर के बीच 469 रुपये गिर चुका है। इस दौरान चांदी औंधेमुंह गिरी है। इन चार दिनों में चांदी 3956 रुपये प्रति किलो कमजोर हुई है। अब ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल है कि क्या 10 ग्राम सोने का भाव 50000 के नीचे आएगा? अगर एक्सपर्ट की मानें तो 10 ग्राम सोने का भाव 50,000 रुपये के नीचे और एक किलो चांदी का भाव 60,000 रुपये के नीचे आ सकता है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम गिर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि डॉलर की साख में सुधार की वजह से सोने के रेट में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
सोना 5148 रुपये तक हो चुका है सस्ता, चांदी 10576 रुपये टूट चुकी है
