बेमेतरा/ कोराना वैश्विक महामारी का दंश जहां इन दिनों पूरे विश्व में देखने को मिल रहा है, वही बेमेतरा में भी यह प्रकोप इन दिनों अपनी चरम सीमा पर है, जिसका ही परिणाम है कि बेमेतरा जिला मुख्यालय में जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन इस वर्ष नहीं हो पाएगा। 1986 से चली आ रही यह परंपरा तत्कालीन विधायक स्व. रवेंद्र सिंह सिंह वर्मा द्वारा शुरू किया गया था, जिसमें जिला स्तरीय आयोजन शिक्षक दिवस के अवसर पर हुआ करता था। उक्तआयोजन में जिले भर के सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया जाता था। इस कार्यक्रम की गरिमा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इस आयोजन में अब तक देश के पूर्व राष्ट्रपति स्व. डॉ.ऐ.पी.जे.अब्दुल कलाम आजाद 2013 बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे । इसके बाद 2017 में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई थी। इसके अतिरिक्त इस आयोजन में गैर राजनीतिक शख्सियत ही बतौर मुख्य अतिथि हुआ करते थे। इस आयोजन की अपनी ही एक गरिमा प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में बनी हुई थी। इस आयोजन की विशेषता यह थी कि जहां सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान इस मंच के माध्यम से हुआ करता था, वहीं शहर के दानदाताओं द्वारा जिले में बोर्ड परीक्षाओं में विशेष स्थान बनाने वाले या जिले में प्रथम आने वाले प्रतिभाओं का भी सम्मान किए जाने की परंपरा बनी हुई थी। इस आयोजन के संरक्षक बेमेतरा के पदेन विधायक तथा सचिव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा को नियुक्तकिए जाने की परंपरा बनी हुई थी। हालांकि जिला गठन के बाद समिति का स्वरूप कुछ बदला तथा समिति में जिले के तीनों विधानसभा के विधायक को भी बतौर सदस्य इस समिति में शामिल किया गया था तथा कलेक्टर बेमेतरा को भी समिति में अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, जिसके चलते जिला बनने के बाद प्रत्येक कार्यक्रम के आयोजन में बेमेतरा कलेक्टर बतौर अध्यक्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते रहे हैं।
1986 से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हैं विधायक,
1986 से चली आ रही इस परंपरा का निर्वहन बेमेतरा में निर्वाचित विधायक अभी तक करते आए हैं, जिनमें स्व. डॉक्टर चेतन वर्मा, स्व.महेश तिवारी,ताम्रध्वज साहू, अवधेश चंदेल तथा वर्तमान विधायक आशीष छाबड़ा द्वारा भी सन 2019 में आयोजन किया जा चुका है, किंतु 2020 के आयोजन में कोरोना वैश्विक महामारी ने एक तरह से इस आयोजन में ग्रहणसा लगा दिया है, जिसके चलते इस आयोजन में न केवल संशय की स्थिति बनी हुई है, बल्कि पांच सितंबर को यह आयोजन नहीं होना लगभग तय माना जा रहा है। इस संबंध में आयोजन समिति के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मधुलिका तिवारी से बात की गई तो, उन्होंने कहा कि तैयारी तो लगभग पूरी कर ली गई थी, किंतु आयोजन के संबंध में वर्तमान हालात तथा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा से इस संबंध में न तो कोई मुलाकात हो पाई है ना ही कोई चर्चाही हो पाई है, जिसके चलते पांच सितंबर को आयोजन नहीं होना हो पाएगा।