प्रदेश में एक ही दिन में रिकार्ड 19 कोरोना मरीजों की मौत, 1688 नए मरीज मिले

रायपुर/प्रदेश में कोरोना से मौत का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। एक ही दिन में आज कोरोना से सर्वाधिक मौत हुई है।
प्रदेश में आज 19 लोगों की जान कोरोना से गयी है। इस आंकड़े के साथ प्रदेश में मौत का ग्राफ अब बढ़कर 334 हो गया है। कोरोना मरीजों का आंकड़ा भी लगातार तीसरे दिन दो हजार के पार जाता दिख रहा है। देर शाम तक ही कोरोना के 1688 मरीज सामने आ गये हैं। जबकि देर रात स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है। प्रदेश में अब कुल पॉजेटिव की संख्या जहां 39723 हो गयी हैं, वहीं कुल एक्टिव केस ( मौजूदा वक्त में बीमार) मरीजों की संख्या 19781 हो गयी है। कोरोना मरीजों के जिलेवार आंकड़ों में रायपुर से 567 नये मरीज आज अभी तक सामने आये हैं। वहीं बिलासपुर आज फिर कोरोना ब्लास्ट हुआ है। बिलासपुर में अभी तक 268 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 165, कबीरधाम में 82, रायगढ़ में 82, बालोद में 78, जांजगीर में 72, राजनांदगांव में 70, जशपुर में 45, धमतरी में 38, सरगुजा में 35, महासमुंद में 34, गरियाबंद में 24, नारायणपुर में 24, बस्तर में 23, कोंडागांव में 19, बलरामपुर में 14, बेमेतरा में 12, कोरोबा में 12, कोरिया में 9, बीजापुर में 8, बलौदाबाजार में 3 मरीज मिले हैं।
मौत के खौफनाक तेवर के अहसास इसी बात से लगाया जा सकता है, प्रदेश में 19 मौत में से 13 मौत सिर्फ राजधानी रायपुर से हैं। रायपुर के लाखेनगर, राजेंद्र नगर, हनुमान नगर, फाफाडीह, शिवम विहार, तेलीबांधा, भाटागांव, राजातालाब, देवेंद्र नगर, बुढ़ापारा, टिकरापारा, बैजनाथपारा, लाखेनगर पुरानी बस्ती, लालपुर में 1-1 मौत हुई है। वहीं बिलासपुर में दो मौत हुई है, जबकि सूरजपुर, रायगढ़, में 1-1 मौत हुई है।

Leave a Reply