बेमेतरा जिले में 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिले

बेमेतरा/ बुधवार को बेमेतरा जिले में फिर 21 नए मरीज मिलने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है इस संबंध में जानकारी देते हुए बेरला ब्लॉक के बीएमओ डॉ जितेंद्र कुमार कुंजाम ने बताया कि बेरला नगर पंचायत में 5 नए मरीज पाए गए हैं जिसमें से एक मरीज 31 साल की महिला रायपुर में आइसोलेशन में है इसके अलावा बेरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मी के 1 पारिवारिक सदस्य तथा बेरला से ही एक 29 साल की महिला एवं 60 तथा 53 साल के दो पुरुष पॉजिटिव पाए गए है।

इसके अलावा ग्राम सरदा में एक व्यक्ति के अलावा देना बैंक ब्रांच के दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं स्थनीय ब्यक्ति को छोड़कर बैंक कर्मी दोनों दुर्ग अपने घर आइसोलेशन पर चले गए हैं
इसी प्रकार बेरला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम शिवार में 26 अगस्त को एक महिला को पॉजिटिव पाए जाने पर बेमेतरा कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था जिसे 31 अगस्त को छुट्टी दे दी गयी थी आज पुनः जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने पर बेमेतरा कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है इसके अलावा ग्राम बहेरा के एक व्यक्ति द्वारा 31 अगस्त को रायपुर में कोरोना जांच कराए जाने पर रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने पर मरीज को इलाज के लिए बेमेतरा में भर्ती किया है तथा दो मरीज ग्राम लेंजवारा में संक्रमित पाए गए हैं जिसमें एक 46 साल की महिला है तथा एक 50 साल का पुरुष है इसी प्रकार ग्राम अकोली में एक 45 साल का पुरुष को पॉजीटिव पाया गया है इन सभी मरीजों को इलाज के लिए बेमेतरा कोविद केयर सेंटर में भर्ती कर दिया गया है इसी तरह साजा बीएमओ डॉ अश्वनी कुमार वर्मा ने बताया कि बुधवार को साजा ब्लॉक में 4 मरीज पाए गए हैं जिसमें से देवकर नगर पंचायत में 2 मरीज एक महिला एवं पुरुष तथा साजा में एक महिला एवमं ग्राम कारेसरा में एक मरीज पाए गए हैं साजा ब्लाक में बुधवार को पाए गए सभी मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर बेमेतरा में भर्ती कर दिया गया है।

Leave a Reply