बेमेतरा/ बुधवार को कलेक्टर शिव अनंत तायल ने आदेश जारी करते हुए बेमेतरा एसडीएम जगन्नाथ वर्मा को नवागढ़ एसडीएम पदस्थ किया है इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बेरला के एसडीएम दुर्गेश वर्मा को बेमेतरा एसडीएम बनाए गए हैं इसी प्रकार नवागढ़ में एसडीएम रहे श्रीमती ज्योति सिंह को डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा पदस्थ किया गया है डिप्टी कलेक्टर डीआर डाहीरे को बेरला का नया एसडीएम बनाया गया है इस तरह से प्रशासनिक फेरबदल में साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी यथावत रहेंगे।
बेरला एसडीएम दुर्गेश होंगे बेमेतरा के नए एसडीएम
