रायपुर। ग्यारह दिन की पूजा-अर्चना के बाद आज अनंत चतुर्दशी से गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन का सिलसिला शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर में आज घर-घर हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इसके बाद लोगों ने गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। नगर निगम द्वारा कुण्ड बनाकर छोटी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करने की व्यवस्था की गई है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस साल ज्यादातर स्थानों पर भगवान गणेश की बड़ी प्रतिमाएं स्थापित नहीं की गई थीं।
उधर, राजनांदगांव जिला प्रशासन ने गणेश विसर्जन के लिए कल स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश बैंक और कोषालय पर लागू नहीं होगा।
गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष के साथ गणेश प्रतिमाओं का किया जा रहा विसर्जन
