कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, झारखंड और ओडिसा में उच्चस्तरीय केंद्रीय दल भेजेगा केन्द्र

नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर छत्तीसगढ़ सहित उत्तरप्रदेश, झारखंड और ओडिसा में उच्चस्तरीय केंद्रीय दल नियुक्त करने का निर्णय लिया है। इन चार राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक तेजी देखी जा रही है और उनमें से कुछ में मृत्यु दर का प्रतिशत भी बढा है। ये दल कोरोना के पॉजिटिव मामलों की रोकथाम, निगरानी, जांच और कुशल नैदानिक प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में राज्य के प्रयासों में सहयोग करेंगे। प्रत्येक दल में एक महामारी विशेषज्ञ और एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे।

Leave a Reply