देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जेईई मेन परीक्षा आज से शुरू

रायपुर। देश के शीर्ष इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा-जेईई पूरी तैयारी के साथ आज से शुरू हो गई है। लगभग छह सौ साठ केंद्रों पर छह सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए करीब नौ लाख अंठावन हजार उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। कोरोना महामारी के दौरान आयोजित होने वाली यह ऐसी पहली परीक्षा है, जिसमें लगभग दस लाख छात्रों के लिए छह सौ से अधिक केंद्र बनाये गये हैं।
छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, मध्यप्रदेश और राजस्थान की सरकारों ने उम्मीदवारों के लिए मुफ्त परिवहन की व्यवस्था की है।
इधर, छत्तीसगढ़ में भी जेईई मेन्स की परीक्षा आज से शुरू हुई। प्रदेश में इसके लिए पांच केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश से कुल तेरह हजार चार सौ पच्चीस परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया है। राजधानी रायपुर के सरोना स्थित डिजिटल जोन प्रोविन्स केन्द्र में जाने से पहले परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई।

Leave a Reply