रायपुर। नवा रायपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान-आईआईएम में शुक्रवार को पुलिस महानिदेशकों-महानिरीक्षकों का साठवां अखिल भारतीय सम्मेलन शुरू हो गया है। तीन दिवसीय इस सम्मेलन का शुभारंभ आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। सम्मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशक तथा केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भाग ले रहे हैं। वहीं, गृह विभाग के प्रमुख और डीआईजी तथा पुलिस अधीक्षक स्तर के कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारी भी इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री आज देर शाम रायपुर पहुंचे। वे 29 और 30 नवंबर को इस सम्मेलन के विभिन्न सत्रों में शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान श्री मोदी विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे। इस वर्ष इस सम्मेलन का विषय है – विकसित भारत: सुरक्षा आयाम। इस सम्मेलन का उद्देश्य पुलिस के सामने मौजूद मुख्य चुनौतियों से निपटने में हुई प्रगति की समीक्षा करना और विकसित भारत के राष्ट्रीय दृष्टिकोण के अनुरूप सुरक्षित भारत के निर्माण के लिए एक रोडमैप तैयार करना है। सम्मेलन में वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद का मुकाबला, आपदा प्रबंधन, महिला सुरक्षा और पुलिसिंग में फोरेंसिक विज्ञान तथा एआई के उपयोग जैसे मुद्दों पर चर्चा हो रही है। सम्मेलन के पहले दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। इस वर्ष गाजीपुर थाना, दिल्ली को प्रथम स्थान मिला। दूसरा स्थान अंडमान के पहरगांव थाना और कर्नाटक के कवितला, रायचूर थाना को तीसरा स्थान मिला है। अलग-अलग श्रेणियों में थानों के बीच प्रतियोगिता हुई और 70 थानों में से टॉप टेन थाना का चयन किया गया, जिसके बाद यह पुरस्कार दिया गया है। गाजीपुर थानेदार यू. बाला शंकरन ने बताया कि यह पुरस्कार 70 अलग-अलग कैटेगरी शामिल थे, जिसके आधार पर यह पुरस्कार मिला है। इन कैटेगरी में थाने के अंदर और बाहर लोगों से कैसे बातचीत करना है, थानों में साफ सफ़ाई, लोगों से व्यावहार, मामलों का निपटारा और अपराधों की लंबित स्थिति (पेंडेंसी) जैसे पैमाने शामिल थे। गौरतलब है कि वर्ष 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन के स्वरूप में निरंतर सुधार हुआ है, जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों पर इसका आयोजन भी शामिल है. यह सम्मेलन गुवाहाटी-असम, कच्छ के रण-गुजरात, हैदराबाद-तेलंगाना, टेकनपुर-ग्वालियर-मध्य प्रदेश, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (केवडय़िा-गुजरात), पुणे-महाराष्ट्र, लखनऊ-उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, जयपुर-राजस्थान और भुवनेश्वर-ओडिशा में आयोजित किया जा चुका है.
डीजी-आईजी कांफ्रेंस शुरू; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सम्मेलन की करेंगे अध्यक्षता
