जमीन की गाइडलाइन दरों के विरोध में कांग्रेस का कल प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, सभी जिलों में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर विरोध किया जायेगा

रायपुर/ जमीन गाइडलाइन दरो के विरोध में कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में विरोध प्रदर्शन करेगी एवं मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया जाएगा और पत्रकार वार्ता लेकर सरकार को बेनकाब किया जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा कि भूमि की गाइडलाइन की दरें आम आदमी को परेशान करने वाली है तथा विकास विरोधी है। इसलिये कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है। दरे वापस लिये जाने तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।