प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रायपुर, एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री, राज्यपाल, सीएम ने किया स्वागत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित आईआईएम में आयोजित डीजीपी-आईजी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम रायपुर पहुंचे। पीएम मोदी स्पीकर निवास में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को डीजीपी-आईजी कांफ्रेंस में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को आईआईएम में होने वाली कॉन्फ्रेंस में सुबह 8 बजे से रात 8.30 तक शामिल होंगे। वहीं 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से शाम 4.30 तक कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। इसके बाद 30 नवंबर को शाम 5 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होंगे।