नगर पंचायत पाटन का चपरासी निकला कोरोना पॉज़िटिव, मचा हड़कंप

पाटन। नगर पंचायत पाटन के चपरासी का आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि होते ही नगर पंचायत में खलबली मच गई । कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उक्त चपरासी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।। वही नगर पंचायत को सेनेटराइज भी किया गया।। अब लगभग 72 घंटे तक नगर पंचायत को सील किया जाना चाहिए जिससे कि कोरोना का संक्रमण न फैले । इसके साथ ही नगर पंचायत के अध्यक्ष सहित सीएमओ उपयंत्री कई पार्षद नगर पंचायत के अन्य कर्मचारियों के अलावा ठेकेदार को भी कोरण्टाइन होना पड़ सकता है । जिस चपरासी की रिपोर्ट आई है वह नगर पंचायत में सभी को पानी पिलाने का काम करता था साथ ही वह फाइल को भी एक टेबल से दूसरा टेबल तक लाने ले जाने का काम करते थे। नगर पंचायत के कर्मचारियों में भी काफी खलबली मची है ।।बताया जाता है कि नगर पंचायत को लगातार समय-समय पर सेनेटराइज किया जाता रहा है इसके अलावा पूर्व में नगर पंचायत के कर्मचारियों व पार्षदों का टेस्ट किया गया था उस समय किसी मे कोरोना पाजेटिव की पुष्टि नहीं हुई थी।

Leave a Reply