प्रदेश में मिले 1145 नए मरीज, 12 की मौत

रायपुर / प्रदेश में आज कोरोना मरीज और कोरोना से मौत दोनों आंकड़ों ने रिकार्ड तोड़ दिया है। देर शाम तक छत्तीसगढ़ में रिकार्ड 1145 नये मरीज मिले हैं। वहीं 12 लोगों की मौत हुई है। कोरोना मरीजों की बात करें तो प्रदेश में अब मरीजों का कुल आंकड़ा 23199 पहुंच गया है। वहीं 308 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या अब 9249 हो गयी है। वहीं कुल मौत का आंकड़ा अब 218 पहुंच गया है। रायगढ़ में कोरोना पूरे पीक पर है, आज दूसरे दिन लगातार कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंची है। जिलों के आंकड़ों को देखें तो रायपुर में 364 नये मरीज मिले हैं, वहीं रायगढ़ से 117, बिलासपुर से 104, राजनांदगांव से 85, दुर्ग से 72, दंतेवाड़ा 70, बस्तर 48, सरगुजा 40, कांकेर 38, सुकमा 28, बीजापुर 25, सूरजपुर 24, बलौदाबाजार 23, धमतरी 20, महासमुंद 17, नारायणपुर 16, कोंडगांव 13, कबीरधाम 11, गरिया 5, जांजगीर 5 अन्य राज 5 मरीज मिले हैं। वहीं बालोद से 4, कोरबा से 4 मरीज मिले हैं।

Leave a Reply