कल से शुरू होने वाले विधानसभा का मानसून सत्र होगा हंगामेदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू होगा। 28 अगस्त तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल 04 बैठकें होंगी। इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे। सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विपक्ष ने सत्ताक्ष को घेरने के लिए आक्रमक रणनीति बनाई है। सत्र का पहले दिन दिवंगन नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस बार सत्र के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। सदन में मुख्यमंत्री, मंत्रियों सहित सभी विधायकों के आसन के सामने ग्लास का पार्टीशन लगाया गया है। विधानसभा अध्यक्ष डाॅक्टर चरणदास महंत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जो भी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं, उसका पूरी तरह पालन करने के निर्देश जारी किए हैं। सत्र अवधि में सदन और परिसर को हर दिन सेनिटाईज किया जाएगा।

Leave a Reply