विधायक वोरा ने मुख्यमंत्री को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी जन्मदिन की बधाई

दुर्ग । कोविड 19 संक्रमण के बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जन्मदिन को सोशल डिस्टेंसिंग के गाइडलाइन के अनुरूप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से मनाने एवं कार्यकर्ताओं व समर्थको से सीएम हाउस ना आने की अपील की थी जिसको देखते हुए सभी जिला मुख्यालयों में जनभावनाओं के अनुरूप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की व्यवस्था की गई थी। दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल के साथ जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी। श्री वोरा ने मुख्यमंत्री की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य सरकार अपने 36 सूत्रीय जनघोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा करने की ओर अग्रसर है। गांव गरीब किसान, युवा, मजदूर बेरोजगार, मध्यमवर्ग सहित सर्वहारा वर्ग के उत्थान के लिए सरकार ने अनेकों जनहितैषी योजनाएं बनाई है। आने वाला समय राज्य के लिए प्रगति करने का है। माननीय मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ की भूमि में अब भारतीय थल सेना के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट व हेलमेट का निर्माण करने भी एमओयू हस्ताक्षर किया गया है। मुख्यमंत्री के  नेतृत्व में प्रगति की उम्मीदें कई गुना बढ़ने की बात कहते हुए विधायक वोरा ने उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply