प्रदेश में 20 हजार पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 9 की मौत

 रायपुर / प्रदेश में आज कोरोना से 9 लोगों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल मौत की संख्या 189 हो गयी है। वहीं मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के पार जाते हुए 20078 पहुंच गया है। प्रदेश में देर शाम तक 568 नये मरीज मिले हैं। हालांकि पिछले दो दिनों की तुलना में ये आंकड़े अभी कम है, लेकिन मौत के आंकड़े बढ़े हुए हैं। प्रदेश में अब कुल 7495 एक्टिव केस हो गये हैं। वहीं 372 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
रायपुर में आज 165 नये केस सामने आये हैं, वहीं दुर्ग से 64, रायगढ़ में 55, बिलासपुर में 39, बीजापुर में 34, राजनांदगांव में 31, सरगुजा में 31, गरियाबंद में 30, जांजगीर चांपा में 21, नारायणपुर में 13, सुकमा में 11, सूरजपुर में 9, बालोद में 8, कोरबा में 8, कांकेर में 8 , जशपुर में 7, दंतेवाड़ा से 7, धमतरी से 6, मुंगेली में 5, कवर्धा में 4, बलौदाबाजार में 4 महासमुंद में 3, बेमेतरा में 2 मौत हुई है। प्रदेश में आज हुई 9 मौत की बात करें तो बेमेतरा के नावागढ़ में 27 वर्षीय गर्भवती की मौत हुई है, वहीं रायपुर के चंगोराभाठा में 24 वर्षीय एक युवक की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। उसी तरह रायपुर के तेलीबांधा में 40 वर्षीय व्यक्ति, शंकर नगर रायपुर में 54 वर्षीय महिला, रायपुर के लोधीपारा में 43 वर्षीय पुरूष की मौत हुई है। वहीं भिलाई के कैंप-2 में एक 35 वर्षीय युवक की मौत हुई है, जबकि दुर्ग के कुंदरापारा में 50 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा है।
उसी तरह अंबिकापुर के दर्रीपारा में भी एक मौत हुई है।
धमतरी के डॉक्टर की कोरोना से मौत
धमतरी। कोरोना पीड़ित एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। डॉक्टर को कुछ दिनों पहले ही खराब स्वास्थ्य के चलते रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया था। आज देर शाम उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक डॉक्टर का नाम आरके ठाकुर था और धमतरी सिहावा में चिकित्सक के पद पर तैनात थे। डॉक्टर ठाकुर का कुछ दिनों पहले ही उनका तबादता कांकेर स्वास्थय विभाग में एमडी मेडिसिन के पद पर हुआ था, लेकिन कोरोना के चलते वह अपना पदभार ग्रहण नहीं कर पाये थे। इस दुखद खबर की पुष्टि करते हुये धमतरी जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके तुर्रे ने बताया कि डॉक्टर आरके ठाकुर का कुछ दिनों से डायबिटीज और बीपी एवं अन्य बिमारियों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। शुक्रवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और आज शाम उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि वह बहुत ही कुशल चिकित्सक थे, उनके निधन से पूरे धमतरी जिला स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर है।

Leave a Reply