सोना अभी और हो सकता है सस्ता, 4281 रुपये तक फिसला

नई दिल्ली/ रुस द्वारा कोरोना वायरस के वैक्सीन की घोषणा के बाद सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। वहीं, डब्ल्यूएचओ द्वारा सवाल उठाने और डॉलर की साख में सुधार की वजह से सोने के रेट में इस सप्ताह काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। 21 अगस्त को सोना 346 रुपये  सस्ता होकर 51973 रुपये पर बंद हुआ। 17 से 21 अगस्त के बीच 5 कारोबारी दिनों में सोना 901 रुपये और चांदी 1660 रुपये तक सस्ती हो चुकी है। अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था की रिकवरी को लेकर अच्छी उम्मीद बंधाई है। इस वजह से अमेरिकी डॉलर में बड़ी गिरावट के बाद अब सुधार आ रहा है। इसका असर बुलियन मार्केट यानी सोने और चांदी की कीमतों पर दिख रहा है। बाजार के जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतें और गिर सकती है। अमेरिकी डॉलर में आ रही मजबूती का असर सोने पर दिखेगा। साथ ही, दुनियाभर में फिर से निवेशकों ने शेयर बाजार की ओर रुख किया है।

सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव अपने उच्चतम स्तर से 4281 रुपये प्रति 10 ग्राम तक फिसल चुका है। सात अगस्त को सोना 56126 रुपये पर बंद हुआ था। इस दिन सुबह यह ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 56254 रुपये पर खुला था। जहां तक चांदी की बात है तो इस दौरान चांदी 8639 रुपये प्रति किलोग्राम कमजोर हुई। सात अगस्त को चांदी 75013 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से बंद हुई थी।

Leave a Reply