नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन में ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती

नई दिल्ली/  नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियरों के 86 पदों के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें एनएचपीसी भारत सरकार की एक मिनि रत्न कंपनी है जिसका कुल टर्नओवर 9771 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। कंपनी चयनित उम्मीदवारों को एक आकर्षक वेतन पैकेज ऑफर कर रही है। एनएचपीसी भर्ती 2020 के तहत यदि आप ट्रेनी पद पर चयनित होते हैँ तो आपको 50000- 160000 रुपए तक वेतन मिलेगा।

पदनाम व रिक्तियों की संख्या –

1- ट्रेनी इंजीनियर (सिविल) – 30
2- ट्रेनी इंजीनियर (मैकेनिकल) – 21
3- ट्रेनी ऑफिसर (एचआर) – 05
4- ट्रेनी ऑफिसर (लॉ) – 08
5- ट्रेनी ऑफिसर (फाइनैंस) – 22

आवेदन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 20-08-2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 28-09-2020

आयुसीमा – आवदेक की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग छूट आदि की सूचना के लिए पूरा भर्ती नोटिफकेशन जरूर देखें।

वेतनमान – 50,000 – 1,60,000/- रुपए तक।

चयन प्रक्रिया और योग्यता –
आवेदन को यूजीसी नेट (UGC NET), GATE-2020 या CLAT में सफलता प्राप्त की हो। उम्मीदवार इन परीक्षाओं में से किसी एक के रजिस्ट्रेशन नंबर और प्राप्तांक के आधार पर ही आवेदन कर सकता है। किसी भी आवेदक की सूचना गलत पाए जाने पर उसका आवेदन निरस्त माना जाएगा।

यहां करें आवेदन : 
आवेदन एनएचपीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nhpcindia.com  के “Career” पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

हेल्पलाइन : आवेदन या भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी किसी सूचना के लिए आवेदक recttcell2010@nhpc.nic.in पर ईमेल भेज सकते हैं। ध्यान रहे कि आपका ईमेल एक साल से ज्यादा समय से एक्टिव हो।

Leave a Reply